Mar 14, 2025, 11:45 PM IST

बच्चों को सिखानी चाहिए ये 3 चीजें, वरना माता-पिता माने जाएंगे शत्रु

Rahish Khan

आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र में बताया गया कि हर माता-पिता को अपनी संतान को कुछ चीजें आवश्यक सिखाना चाहिए.

ऐसे नहीं करने वाले माता-पिता अपनी संतान के दुश्मन माने जाते हैं. आइये जानते हैं इन आदतों के बारे में.

चाणक्य नीति शास्त्र के अनुसार, हर माता-पिता को अपने बच्चे को उचित शिक्षा देना अनिवार्य होता है.

शिक्षा

आचार्य चाणक्य नीति में अनपढ़ व्यक्ति को हंसों के बीच बगुले की तरह बताया गया है. जो मां-बाप अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते वो उनके दुश्मन के समान होते हैं.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि माता-पिता का फर्ज होता है कि वो अपने बच्चे को सत्य और विनम्रता का पाठ जरूर पढ़ाएं.

सत्य और विनम्रता

सत्य बोलने वाला बच्चा कभी गलत रास्ते पर नहीं चलेगा और विनम्रता से उसे समाज में सम्मान मिलेगा.

हर मां-बाप का दायित्य होता है कि वह अपने बच्चों के सम्मान करना सिखाएं. जिससे बड़े होकर वह बड़ों की इज्जत करे.

सम्मान करना

आजकर माता-पिताओं में आदत होती है कि वह अपने बच्चे की कमी नहीं देखते, दूसरों में कमी निकालते हैं. लेकिन यह आदत उन्हें बच्चों बिगाड़ने का सबब बनती हैं.