Feb 21, 2024, 10:14 AM IST

Best Time To Study: बच्चे की पढ़ाई के लिए बेस्ट है दिन का यह समय, फटाफट होगा सब याद

Aman Maheshwari

कई बार बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है. यह पढ़ाई के लिए सही समय न चुनने के कारण भी हो सकता है. अक्सर लोग सुबह उठकर पढ़ाई करने की आदत को अच्छा मानते हैं.

सुबह जल्दी उठकर पढ़ने के समय नींद आती है ऐसे में इस समय पढ़ाई में मन नहीं लगता है. ऐसे में पढ़ने के लिए सबसे अच्छा समय दिन में माना जाता है.

अगर आप बच्चे को गलत समय पर पढ़ने के लिए बिठाते हैं तो इससे भी उसकी दिलचस्पी पढ़ाई में नहीं लगती है. पढ़ाई के लिए सुबह और शाम दो समय अच्छे होते हैं.

सुबह को 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय पढ़ने के लिए अच्छा होता है. इस समय दिमाग पढ़ाई के लिए फोक्सड रहता है. 

सुबह नाश्ते के बाद शरीर को एनर्जी मिलती है. जिसके बाद पढ़ाई करने में अच्छे से मन लगता है. इस समय पढ़ाई करने से आसानी से सब याद हो जाता है.

शाम को पढ़ाई के लिए शाम 4 बजे से रात के 10 बजे तक का समय बढ़िया होता है. इस समय बच्चा स्कूल से आकर खाना खाने के बाद रिफ्रेश हो जाता है.

पढ़ाई के लिए यह समय अच्छा होता है. माता-पिता को बच्चे की अच्छी पढ़ाई के लिए उसकी डाइट और खेलने के समय सभी का शेड्यूल बनाना चाहिए.