May 3, 2024, 07:35 PM IST

इन पौधों को लगाने से घर में नहीं घुसेंगे एक भी मच्छर

Abhay Sharma

गर्मी का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है, इन मच्छरों के काटने से इंसान मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू जैसी कई गंभीर बीमारियां की चपेट में आ जाता है.

मच्छरों का आतंक

इसलिए अगर आप इन मच्छरों को घर से दूर रखना चाहते हैं तो घर में ये पौधे लगा सकते हैं. इनसे मच्छर दूर रहते हैं और घर का वातावरण भी शुद्ध होता है. 

इन पौधों से दूर भागते हैं मच्छर 

लेमन ग्रास का इस्तेमाल  मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में किया जाता है, इस पौधे को घर में लगाने से मच्छर दूर भागते हैं.

लेमन ग्रास

घर में लैवेंडर का पौधा लगाने से भी मच्छर दूर भागते हैं,  इसका इस्तेमाल मॉस्किटो रिपेलेंट्स में भी किया जाता है. 

लैवेंडर

घर में लहसुन का पौधा लगाने से भी आसपास मच्छर नहीं फटकते हैं, ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

लहसुन का पौधा

तुलसी का पौधा भी छोटे-छोटे कीड़े-मकौड़ों और मच्छरों को आपसे दूर रखता है. आप इसका पौधा भी घर में लगा सकता हैं. 

तुलसी का पौधा

बता दें कि रोजमेरी के पौधे को भी नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट्स माना जाता है. ऐसे में आप अपने घर में ये पौधा भी लगा सकते हैं. 

रोजमेरी का पौधा 

इसके अलावा हॉर्समिंट, कैटनिप, सिट्रोनेला ग्रास, गेंदा और नीम का पौधा भी लगा सकते हैं, इससे भी मच्छर आपके घर से दूर रहेंगे. 

अन्य पौधे