Apr 20, 2024, 07:37 AM IST

पलंगतोड़ पान है खास, एक बीड़ा चबाते ही स्वाद और सेहत तक होगी चकाचक

Ritu Singh

पलंगतोड़ पान के नाम से आपके दिमाग में जो आ रहा है उससे किनारे कर दें और इसके फायदे को जान लें.

ये पान सेहत से भरी कई ऐसी चीजों से भरा होता है जो शरीर को ताकत देने से लेकर कई तरह की बीमारियों को भी दूर करता है.

पान के पत्तों में पान के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के साथ ही कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं 

और जब इसे पान के पत्ते में कई ऐसे आयुर्वेदिक हर्ब्स मिलाए जाते हैं तो ये औषधि की खान बन जाता है.

पलंगतोड़ पान में सोने के अर्क से लेकर केसर, सफेद मुसली, सौंफ, इलायची, लौंग, चूना, गुलकंद और मुलैठी जैसी कई चीजें होती हैं. 

ये सारी चीजें शरीर की अंदरूनी ताकत को बढ़ाने के साथ ही यूरिक एसिड कम करने और पेट की तासीर को न्यूट्रेलाइज करते हैं.

साथ ही कैल्शियम से भरा चूना  हड्डियों को मजबूत बनता है और मुलैठी कफ और गले के दर्द और खांसी में फायदेमंद होती है.

इलायची और सौंफ पान के साथ मिलाकर शरीर से एसिडीटी को कम करते हैं.

ये पान सैलिवरी ग्लैंड को सक्रिय करके लार बनाने का काम करता है जोकि खाने को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर कब्ज दूर करता है.

ये पान गैस्ट्र‍िक अल्सर  से लेकर मुंह के छाले तक को दूर करता है. क्योंकि गुलकंद और सौंफ आदी पेट की जलन शांत करते हैं.

मसूड़ों को रखता है स्वस्थ मसूड़े में गांठ या फिर सूजन हो जाने पर पान का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है,

तो ये पान को आप खाकर स्वाद और सेहत दोनों को बना सकता है.