'बाबू-शोना' नहीं बिगड़ती Relationship को बचाएगा 2:2:2 फॉर्मूला
Meena Prajapati
रिलेशनशिप में बाबू-शोना के बाद के उतार-चढ़ाव का दौर आता है. प्यार के फूल खिलने के बाद कांटों से सामना होता है. धीरे-धीरे वही बाबू जो कभी 'शोना' लगता था वो बुरा लगने लगता है.
रिलेशनशिप के बिगड़ने के पीछे एक-दूसरे के बीच प्यार की नहीं समय की कमी होती है. कपल जब जिंदगी के बाकी कामों में बिजी हो जाते हैं और एक-दूसरे को समय नहीं पाते तब परेशानियां बढ़ती हैं.
कपल के बीच नौकरी या किसी अन्य काम के वजह से बढ़ती खाई मिसअंडर्स्टैंग्स से भर जाती है. एक-दूसरे के प्रति प्यार-सम्मान नहीं रह जाता है. रह जाते हैं तो सिर्फ सवाल.
अगर आप भी रिलेशनशिप के ऐसे ही लफड़ों से जूझ रहे हैं तो कंटेंट क्रिएटर, लेखक और वक्ता अंकुर वारिकू के 2:2:2 फॉर्मूला को जान लें.
अंकुर वारिकू ने रिलेशनशिप में प्यार बरकार रखने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर इस फॉर्मूले के बारे में बताया है.
पहला 2 बताता है कि अपने पार्टनर के साथ हर 2 हफ्ते में डेट पर जाएं.
दूसरा 2 बताता है कि हर दो महीने में वीकेंड ट्रिप पर अपने पार्टनर के साथ जाएं.
तीसरा 2 बताता है कि हर 2 साल में अपने पार्टनर के साथ वीक-लॉन्ग ट्रिप पर जाएं.
वारिकु का दावा है कि इस मेथेड को अपना कर कई कई कपल ने अपने रिश्ते को सुधारा है. आप भी इस फॉर्मूले को अपनाएं और रिश्ते में प्यार, सम्मान, आकर्षण को फिर से जगाएं.