Jun 24, 2025, 05:43 PM IST

चेहरे पर बढ़ेगा 10 गुना ज्यादा निखार, मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये चीज 

Aditya Katariya

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सदियों से त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता रहा है.

अगर आप अपने चेहरे की चमक को कई गुना बढ़ाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी में एक खास चीज मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप अपने चेहरे की चमक को 10 गुना बढ़ाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी में हल्दी मिलाकर लगाना काफी फायदेमंद होता है.

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को त्वचा की देखभाल के लिए अच्छा माना जाता है.

ये दोनों चीजें मिलकर  त्वचा को गहराई से साफ करती हैं और उसकी चमक बढ़ाती हैं.

हल्दी में ऐसे गुण होते हैं जो मुंहासे कम करने, दाग-धब्बे हल्के करने और त्वचा की रंगत सुधारने में मदद कर सकते हैं.

एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

इसे 20 मिनट तक सूखने दें. जब यह थोड़ा सूख जाए तो इसे पानी से धीरे-धीरे रगड़कर धो लें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.