Mar 15, 2025, 09:07 AM IST

Alia Bhatt जैसी सॉफ्ट ग्लोइंग स्किन के लिए स्किन केयर रूटीन

Aman Maheshwari

आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के साथ ही ब्यूटी और खासकर खूबसूरत स्किन के लिए जानी जाती हैं.

वह बिना किसी हैवी मेकअप के भी बहुत ही सुंदर लगती हैं. आलिया भट्ट की तरह त्वचा पाने के लिए आप यह स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकती हैं.

यही आलिया भट्ट की ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन का सीक्रेट है. इस बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी थी.

स्किन केयर के लिए सबसे पहला स्टेप है कि, त्वचा को डीप क्लींजिंग करें. इससे स्किन फ्रेश और ग्लोइंग रखने में मदद मिलती है.

स्किन क्लींजिंग के बाद टोनिंग और मसाज करें. चेहरे पर 2-3 मिनट की मसाज करने से स्किन मसल्स को रिलैक्स महसूस होता है.

आंखों की देखभाल के लिए आई क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आंखों की सूजन कम होती है और डार्क सर्कल नहीं आते हैं.

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आलिया भट्ट सीरम का इस्तेमाल करती हैं. पेप्टाइड सीरम से स्किन को हाइड्रेट रख सकते हैं.

त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए वह स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाती हैं. इससे चेहरे का ग्लो बना रहता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. इन्हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.