May 14, 2025, 11:18 PM IST
AC फिल्टर को कितने समय बाद साफ करना चाहिए?
Aditya Katariya
गर्मियां आते ही एयर कंडीशनर इस्तेमाल शुरू हो जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC से सही ठंडक और साफ हवा पाने के लिए इसके फिल्टर को नियमित रूप से साफ करना कितना जरूरी होता है?
ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि एसी के फिल्टर को कितने दिनों के बाद साफ करना चाहिए?
एक साफ फिल्टर हवा को आसानी से गुजरने देता है, जिससे AC अधिक कुशलता से ठंडा होता है और आपको बेहतर कूलिंग मिलती है.
ऐसा कहा जाता है कि अच्छी कूलिंग के लिए एसी फिल्टर को 2 हफ्ते में एक बार जरूर साफ किया जाना चाहिए.
अगर आप एसी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि हर दिन 8-10 घंटे, तो आप फिल्टर को हर 2 सप्ताह में साफ कर सकते हैं.
गंदे फिल्टर की वजह से AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है और बिल भी ज्यादा आता है.
धूल या प्रदूषित जगहों में रहने वाले लोगों और जिन घरों में पालतू जानवर या एलर्जी से पीड़ित सदस्य हैं, उन्हें फिल्टर को ज्यादा बार साफ करना पड़ सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.
Next:
गर्मी में राहत के लिए छाछ-लस्सी नहीं, पिएं ये देसी ड्रिंक
Click To More..