Jun 4, 2025, 08:55 AM IST

 इन 7 आदतों की वजह से लोग हल्के में लेते हैं आपको

Ritu Singh

अगर लोग आपको तवज्जो नहीं देते या आपकी रिस्पेक्ट नहीं करते और हल्के में लेते हैं तो इसके लिए आपकी ये 7 आदतें जिम्मेदार हैं.

 अगर आप लोगों के सामने शेखी बघारते हैं लेकिन वास्तविकता इसके उलट है तो लोग आपको हल्के में लेंगे.

कोई व्यक्ति जो अपने बारे में, अपने अनुभवों और अपनी राय को ही सर्वोपरी मानता है उसको लोग इग्नोर करते हैं और हल्के में लेते हैं.

अगर आपमें दूसरों की तारीफ या किसी को आगे बढ़ते देखने की आदत नहीं तो निश्चित रूप से लोग आपको तवज्जो नहीं देंगें.

अगर आपके अंदर व्यंग्य या कटाक्ष करने की आदत है तो तय माने आपकी इज्जत कोई नहीं करेगा. 

अगर आप किसी भी तरह के फीडबैक को नज़रअंदाज़ करते हैं और अपने मन की करते हैं तो आपको लोग हल्के में लेंगे. 

अगर आपको बातें बढ़ा-चढ़ाकर बोलने की आदत है तो तय है लोग आपको हल्के में लेंगे. 

अगर आप लोगों की बात नहीं सुनते या बात बीच में काटकर अपनी कहानी सुनाने लगते हैं तो लोग आपको इग्नोर करेंगे.