Jun 22, 2025, 08:03 PM IST
शादी से पहले और शादी के बाद पार्टनर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं, इसलिए उनकी कुछ आदतों पर खास ध्यान देना चाहिए.
आज हम आपको 5 ऐसी ही आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Emotionally Absent हस्बैंड में होती हैं. ऐसे लोग आपकी फीलिंग्स को कभी नहीं समझेंगे.
पति के हमेशा अपने फोन में लगे रहने की आदत, या प्रजेंट ना रहना इमोशनली एब्सेंट होने का साइन हो सकता है. इस आदत पर जरूर ध्यान दें.
पति अगर आपकी फीलिंग्स को इग्नोर करता है और आपको उनके साथ होकर भी अकेला महसूस होता है तो इसका मतलब है कि आपके पति इमोशनली एब्सेंट हैं.
इमोशनली एब्सेंट पति आपके बारे में पूछने से ज्यादा सिर्फ अपनी बात करते हैं और उनकी लाइफ में क्या उतार-चढ़ाव है या क्या अच्छा-बुरा हो रहा है उन्हें सिर्फ उसी से फर्क पड़ता है.
अपने मन की बातें आपसे न करना, बातें नहीं सुनना और ऊपरी या सतही बातें करना इमोशनली एब्सेंट होने का निशानी है. ऐसे में आपको ध्यान देना चाहिए.
खुद के साथ अकेले होने के बजाय इमोशनली एब्सेंट पति के साथ होकर खुद को ज्यादा अकेला महसूस करती हैं, तो यह इमोशनली एब्सेंट पती की निशानी है.
ऐसे में पार्टनर को फिक्स करने की कोशिश करने के बजाए उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी बात समझाएं.