May 17, 2025, 01:59 PM IST

चेहरे की झाइयां हफ्ते भर में होंगी गायब, घर पर बनाएं ये स्कार रिमूवल पैक

Jyoti Verma

अक्सर महिलाओं और पुरुषों के चेहरे पर एक उम्र के बाद झाइयां या पिगमेंटेशन देखने को मिलती है. 

वहीं, अगर आप भी झाइयां और चेहरे के दाग धब्बों से परेशान हैं, तो घर पर ये फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं,जिससे हफ्ते भर में ही असर दिखाई देगा.

चावल फेस पैक में कद्दूकस करके आलू का जूस मिलाएं और उसे एक चम्मच दही के साथ 15 से मिनट 20 के लिए चेहरे पर लगाएं. यह पैक झाइयों के लिए बेस्ट है और जल्द ही दाग फीके पड़ने लगेंगे.

चावल फेस पैक

जायफल को दूध के साथ घिसकर उसका पेस्ट दाग पर लगाने से काफी असर पड़ता है. हफ्ते भर के अंदर ही चेहरे की झाइयां कम होने लगती हैं.

जायफल फेस पैक

आलू को कद्दूकस करके उसका जूस लगाने और आलू के स्लाइस को चेहरे के दाग पर लगाने से फायदा मिलता है. इससे चेहरे के दाग जल्दी ही गायब होते हैं.

आलू फेस पैक

झाइयों के लिए आप चेहरे पर पके हुए पपीते का फेस पैक लगा सकते हैं. पपीते को शहद के साथ मिलाकर 20 मिनट के लिए लगाएं. पपीते में ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे जल्दी असर देखने को मिलता है.

पपीता फेस पैक

बेसन हल्दी फेस पैक भी दाग धब्बों के लिए बेस्ट है. बेसन हल्दी को दही के साथ मिलाकर 20 मिनट के लिए रेगुलर लगाएं. इससे चेहरे पर निखार आएगा और दाग भी कम होंगे.

बेसन हल्दी फेस पैक 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.