वोदका शराब को लेकर कई तरह के मिथक प्रचलित हैं. हालांकि रूस के लोग इसे सबसे ज्यादा डिस्टिल्ड शराब मानकर इसे पसंद करते हैं.
वोदका पूरी तरह पारदर्शी होती है, क्योंकि इसे सैकड़ों बार फिल्टर किया जाता है. यह लो-कैलोरी और ग्लूटेन फ्री शराब होती है.
वोदका को पीने से पुरुषों की मर्दानगी खत्म होने का दावा किया जाता है, लेकिन ऐसा होता तो रूस की जनसंख्या ही खत्म हो जाती, जहां ये सबसे ज्यादा पी जाती है.
असल में वोदका किसी भी आम शराब से पूरी तरह अलग होती है, क्योंकि रूस में इसे महज नशे के लिए नहीं हेल्थ बैनेफिट के लिए भी पीते हैं.
वोदका पीने का लाभ तभी होता है, जब इसे सही तरीके से पीया जाता है. वोदका सही तरीके से पीने के 5 नियम आज हम आपको समझाते हैं.
वोदका का मतलब 'वोदका' ही होना चाहिए. अल्कोहल एंड टोबैको टैक्स एंड ट्रेड ब्यूरो के मुताबिक, 40% ABV वाली वोदका ही असली है.
वोदका को कितनी बार फिल्टर किया गया है. इसका कोई मतलब नहीं है. तीन आसवन से ज्यादा आसुत की गई वोदका बेकार हो सकती है.
बढ़िया वोदका को बढ़िया व्हिस्की की तरह ही लें यानी कैलोरी से भरपूर सस्ते मिक्सर के बिना. राई और आलू बेस्ड वोदका बढ़िया हो सकती है.
हर वोदका ग्लूटेन को पूरी तरह हटा देती है. ऐसे में महज इस कारण अतिरिक्त चार्ज का पेमेंट ना करें, जो महज GF लेबल के लिए वसूला जा रहा हो.
वोदका के कॉकटेल 'पंच' सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. हमारी सलाह है आप थोड़ी वोदका, थोड़ी कैंपोरी को थोड़े संतरे के जूस के साथ मिलाएं.
इस कॉकटेल मिक्स में बर्फ डालें और फिर गिलास में छान लें. अब क्लब सोडा डालें और संतरे व दालचीनी से सजाकर सर्व किया जाए.