May 21, 2025, 03:07 PM IST
एक सेकेंड में घर से भाग जाएंगी छिपकली, अपनाएं ये असरदार तरीका
Sumit Tiwari
अगर आप भी अपने घर में छिपकली के आंतक से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है.
छिपकली जहां दिख जाए वहां से डर के मारे इंसान को भागना पड़ जाता है
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारें में बताने जा रहे जिससे अब छिपकली को भागना पड़ेगा.
छिपकली भगाने के लिए लहसुन के घोल का स्प्रे कर सकते हैं.
इन अंडों के छिलके की सुगंध या कहें दुर्गंध छिपकलियों को बिल्कुल भी नहीं सुहाती
लहसुन की तरह काली मिर्च का घोल भी छिपकली को बिल्कुल भी रास नहीं आता है.
नैपोथलिन की गोलियां भी छिपकली भगाने में काम आती है. इनका इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं.
छिपकलियां दीवारों पर गर्माहट के लिए अगर दीवारें ठंडी रहे तो वह बिल्कुल नहीं आएंगीत
Next:
बालों को घना-मजबूत बनाएंगे ये तेल, गर्मियों में ऐसे करें इस्तेमाल
Click To More..