May 20, 2025, 11:24 AM IST
कई लोग ऐसे होते हैं, जो दूसरों की प्रोगेस से जलते हैं, कुछ लोगों में जलन की भावना इतनी बढ़ जाती है कि वे दूसरे को नुकसान तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं.
आज हम आपको 5 ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जलनखोर लोगों में होती है, जिन लोगों में ये आदतें हैं, उनसे दूरी रखने में भलाई है.
जलनखोर लोग भले ही वो दोस्त क्यों न हो. उसकी प्रमोशन या अन्य की खुशी में खुश नहीं होते हैं. ऐसे लोग खुद को कमतर महसूस करते हैं.
जलनखोर लोग आपकी हर चीज को छोटा दिखाने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोग हर उपलब्धि में कमी निकालते हैं. इसलिए इनसे दूर ही रहना चाहिए.
जलनखोर लोग खुद को बेहतर बनने की बजाय दूसरों को नीचे गिराकर खुद को ऊपर महसूस करना चाहते हैं. ऐसे लोगों से समय रहते दूर हो जाएं.
जलखोर लोग अक्सर दूसरों की प्रोफाइल, रिश्ते, और कामयाबी की खबरें चुपचाप फॉलो करते हैं और बाहर से साथ होने का दिखावा करते हैं.
ऐसे लोग दूसरों को कम आंकते हैं, ऐसे लोग मानते हैं कि सामने वाले की सफलता सिर्फ किस्मत या दूसरों की मदद से हुई है, मेहनत से नहीं.
अगर आपके आस-पास ऐसे लोग हैं, जिनमें ये आदतें हैं, उनसे तुरंत दूरी बना लें. ऐसे लोग ऊपर से आपके साथ होने का दिखावा करेंगे और अंदर से जलते रहेंगे.