Jun 24, 2025, 11:05 PM IST
हर आदमी जीवन में सफल और धनवान होना चाहता है. हालांकि, यह तभी संभव है जब हम कुछ अच्छी आदतों को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हैं.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताया है, जिससे व्यक्ति कम समय में धनवान बन सकता है और खुशहाल जीवन जी सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, मेहनत ही वह कुंजी है जो सफलता और धन के दरवाजे खोलती है. इसलिए कभी भी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए.
मेहनती व्यक्ति अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर लेता है और मेहनत करने वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और जेब कभी खाली नहीं रहती.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति अगर जरूरतमंदों, बेसहारा लोगों और धार्मिक कार्यों के लिए दिल खोलकर दान करता है, तो उन्हें धन की कभी कमी नहीं होती.
कहते हैं दान करने से दौलत घटती नहीं, बल्कि कई गुना बढ़ती है. यह आदत घर में आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति लाती है, समाज में सम्मान मिलता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को कभी भी फिजूलखर्ची की आदत नहीं डालनी चाहिए. इसके बजाय, धन संचय की आदत अपनानी चाहिए.