May 25, 2024, 09:58 AM IST

गर्मियों में घूमें नवाबों के शहर लखनऊ की ये 10 जगहें

Aman Maheshwari

गोमती नदी के किनारे मरीन ड्राइव है. यह लखनऊ का एक फेमस प्लेस है. शाम के समय यहां खूब भीड़ लगती है.

लखनऊ का हजरतगंज इलाका मार्केट के लिए फेमस है, आप यहां पर घूमने और खरीदारी करने के लिए जा सकते हैं.

बड़ा इमामबाड़ा यहां घूमने की एक जगहों में से एक हैं. यहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ जा सकते हैं.

लखनऊ का जू जिसे लखनऊ प्राणी उद्यान के नाम से भी जाना जाता है. यहां आप जानवर देखने के साथ टॉय ट्रेन का मजा ले सकते हैं.

अंबेडकर मेमोरियल पार्क लखनऊ में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां आप खूब एन्जॉय कर सकते हैं.

रूमी दरवाजा लखनऊ की शानदार स्मारकों में से एक है. इसे लखनऊ के चौथे नबाव आसफउद्दौला ने साल 1784 में बनवाया था.

जनेश्वर मिश्रा पार्क यह लखनऊ का बहुत ही फेमस पार्क है. यहां आप घूमने जा सकते हैं. यह पार्क 376 एकड़ में फैला हुआ है.

डॉ. राम मनोहर लोहिया की स्मृति में लखनऊ में यह पार्क बनाया गया है. आप इस पार्क में घूमने के लिए जा सकते हैं.

लखनऊ में रेजीडेंसी इमारत भी घूमने के लिए अच्छी जगह है. यह बड़ा इमामबाड़ा के नजदीक है.

गोमती रिवरफ्रंट लखनऊ में घूमने वाली बेहतरीन जगहों में से एक है. शाम को यहां वाटर शो के लिए म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाते हैं. आप लखनऊ में इन सभी जगहों पर घूम सकते हैं.