Jan 21, 2024, 07:37 AM IST

विकास दिव्यकीर्ति की ये 10 बातें मान ली तो जरूर मिलेगी सफलता

Aman Maheshwari

विकास दिव्यकीर्ति 'दृष्टि आईएएस' कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं. वह न सिर्फ बच्चों को पढ़ाते हैं बल्कि उन्हें जिंदगी में सफल होने के लिए मोटीवेट भी करते हैं.

विकास दिव्यकीर्ति सर की कहीं इन बातों को अपनाने से जीवन में सफलता पा सकते हैं. चलिए आपको उनके विचारों से रूबरू कराते हैं.

व्यक्ति को जीवन में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. लाइफ में एक बार रिजेक्शन बहुत ही जरूरी होता है. इससे उसके पैर जमीन पर रहते हैं.

जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो आपको खुशी ढूंढनी पड़ेगी. यह खुशी आपको कोई और नहीं देगा.

क्यों डरे की जिंदगी में क्या होगा, अगर कुछ नहीं होगा तो तजुर्बा होगा.

अगर दिमाग पर इमोशन हावी हो रहे हैं तो आपको कोई भी फैसले करने से बचना चाहिए.

आप अहंकार से भरे हुए हैं तो इस दुनिया में आपको सीखने के लिए कुछ नहीं है.

अगर किसी से आपकी नारादगी है तो उससे दुश्मनी न करें. इससे समय बर्बाद होगा. इससे बढ़िया है कि आप उसे इग्नोर करें.

लाइफ में सक्सेस की कोई गांरजी नहीं है लेकिन अगर सही से मेहनत करी तो अच्छे इंसान जरूर बन जाओगे.