May 21, 2025, 09:18 AM IST

दूसरों के सामने लाचार बनाती हैं आपकी ये 7 आदतें

Ritu Singh

इंसान की कुछ आदतें ऐसी होती हैं कि जिसकी वजह से वह दूसरों के समाने असहाय या लाचार बन जाता है. 

अगर आप में हैं ये 7 आदतें तो बिना देरी इसे बदल लें वरना जीवन में आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे. 

अगर आपको टाल मटोल करने की आदत है किसी भी काम को तो तय है आप एक दिन दूसरों के आगे लाचारी दिखाते फिरेंगे. 

अगर आप  खुद की आलोचना करते रहते हैं तो तय है इससे आपका आत्मविश्वास और प्रेरणा कम होती जाएगी.  

किसी भी काम या निर्णय के लिए आप दूसरों पर निर्भर रहते हैं तो तय है आप लाचार बनते जाएंगे. 

अगर आप किसी भी काम को करते हुए डरते हैं तो आपकी ये आदत दूसरों के सामने लाचारी पेश करेगी और आप अपने काम के लिए भी दूसरों की मदद पर डिपेंड होंगे.

शारीरिक, भावनात्मक या मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा करना समग्र लचीलेपन को प्रभावित कर सकता है . इससे आप किसी काम को समय पर पूरा नहीं करेंगे और लाचारी दिखाते रहेंगे. 

ज़रूरत से ज़्यादा प्रतिबद्धता और लोगों को खुश करने से बर्नआउट हो सकता है और फिर इनके सामने लाचारी ही पेश करने को बचती है.  

ज्ञान की कमी भी आपको लाचार बनाती है. इसलिए अपने फील्ड में जितना हो सके जानकारी रखें.