May 13, 2025, 02:59 PM IST

संस्कृत में कैसे बोलते है I Love You

Sumit Tiwari

हिंदू धर्म के सभी ग्रंथ लगभग संस्कृत भाषा में लिखे गए हैं. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि संस्कृत में I love You कैसे बोला जाता है. 

संस्कृत में प्यार का इजहार करने के कई शानदार वाक्य और तरीके हैं.  

I Love You अग्रेंजी का वाक्य है जिसे अधिकतर प्यार का इजहार करने के लिए किया जाता है.

हिंदी में इस वाक्य का अर्थ होता है कि मै तुमसे प्यार करता हूं. 

संस्कृत में प्यार का इजहार करने के लिए आपको इन शब्दों की जरूरत होगी.

अगर आप संस्कृत में प्यार का इजहार करना चाहते है तो अहं त्वयि स्निह्यामि, हृदयात् प्रियतरऽसि मे, त्वां कामयामि जैसे वाक्यों का उपयोग कर सकते हैं.