May 24, 2025, 11:35 AM IST
आमतौर पर किसी दूसरे देश जाते हैं तो हमें सबसे ज्यादा दिक्कत उस देश की भाषा को समझने में होती है, इसकी वजह से कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हिंदी बोली जाती है. घूमने के लिहाज से भी ये देश बेस्ट हैं. ऐसे में आप भी यहां जाने का प्लान बना सकते हैं.
आपको जानकार हैरानी हो सकती है कि भारत के अलावा भी कई देश हैं, जहां हिंदी भाषा को बोलने वाले लोगों की अच्छी खासी तादाद मौजूद है.
पहला है नेपाल, बता दें कि नेपाल घूमने जाने के लिए आपको किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी, क्योंकि यहां के लोग बड़ी आसानी के साथ हिंदी बोलते हैं.
दूसरा देश है फिजी, बता दें कि दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलानेशिया में बसे द्वीप को फिजी के नाम से जाना जाता है. यह बहुत छोटा सा देश है.
यहां कि प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी, बता दें कि हिंदी को यहां आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला हुआ है. यहां आपको लोग हिंदी बोलते मिलेंगे.
इसके अलावा तीसरा देश है बांग्लादेश, यहां भी बहुत आसानी से हिंदी बोलने वाले लोग मिल जाते हैं. यहां भी आपको भाषा को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी.
ये देश घूमने के लिहाज से बेस्ट हैं, ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि भाषा को लेकर दिक्कत न हो, तो इन देशों में जा सकते हैं.