Sep 27, 2024, 07:42 AM IST
समुद्र किनारे के शहरों से क्यों दूर रहते थे मुगल?
Smita Mugdha
मुगल जब भारत आए तो उन्होंने अपने राजकाज के लिए कई शहर बसाए थे.
अकबर ने फतेहपुर सीकरी को राजधानी बनाया तो शाहजहां ने दिल्ली को राजधानी बनाने का काम किया था.
मुगल बादशाह नदी किनारे या जहां पानी की कमी न हो ऐसी जगह पर नए शहर बसाने की कोशिश करते थे.
हालांकि, यह भी सोचने की बात है कि मुगलों ने नदी किनारे के शहर तो बसाए लेकिन समुद्र किनारे से दूर ही रहे थे.
क्या आप जानते हैं कि समुद्र के आसपास की जगहों से मुगल बादशाह क्यों दूर रहते थे और वहां शहर क्यों नहीं बसाए?
मुगलों के समुद्री हिस्से से दूर रहने की एक वजह थी कि भारत में बाबर ने पंजाब के रास्ते से प्रवेश किया था.
बाबर के बाद हुमायूं भी मैदानी रास्ते के जरिए भारत पहुंचा और मुगलों ने अपना साम्राज्य पहले उत्तर में बढ़ाया था.
समुद्री इलाके सुदूर दक्षिण और गुजरात में थे जहां से मुगलों की राजधानी दूर थी और भौगोलिक दूरी इसकी बड़ी वजह बने थे.
हालांकि, मुगलों ने गुजरात के समुद्री तट पर अपना आधिपत्य बनाया था और वहां से कई जहाज विदेश भी जाते थे.
Next:
जैसलमेर की तपती गर्मी में कैसे ठंडा रहता है यह स्कूल?
Click To More..