Aug 16, 2024, 09:44 AM IST
श्रीलंका को क्यों नहीं जीत पाए मुगल
Aditya Prakash
मुगलों ने दक्षिण एशिया के ज्यादातर हिस्सों को अपने कब्जे में कर लिया था, और उनपर अपनी हुकूमत कायम की थी.
उनकी सल्तनत पश्चिम में सिंधु नदी के इलाके से लेकर पूर्व में असम और बांग्लादेश के ऊंचे क्षेत्रों तक फैली हुई थी.
उत्तर में अफगानिस्तान और कश्मीर से लेकर दक्षिण में दक्कन के पठार तक उनका राज कायम था.
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब वो दक्षिण में दक्कन के पठार तक आ गए थे तो उन्होंने श्रीलंका पर हमला क्यों नहीं किया?
ये सवाल लोगों के जहन में उठना लाजमी है, आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.
सबसे बड़ी वजह ये थी कि श्रीलंका और भारत के बीच में समुद्र है, जो मुगलों के लिए सबसे बड़ी बाधा बन सकती थी.
दूसरी बड़ी वजह ये थी कि मुगल कभी दक्कन के पठार के निचले हिस्से तक नहीं पहुंच सके थे.
तमिलनाड़ु, केरल और सीमांध्र के इलाके कभी उनके कब्जे में नहीं रहे. फिर श्रीलंका तो उससे भी ज्यादा दक्षिण में स्थित है.
मुगल बादशाह अकबर से लेकर औरंगजेब तक ने दक्षिण भारत को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लोकिन वो हमेशा असफल रहे.
Next:
इस तवायफ के लिए लड़ गए थे मुगल और अंग्रेज
Click To More..