Mar 18, 2025, 08:22 PM IST

10 अंक का ही क्यों होता है मोबाइल नंबर?

Rahish Khan

मोबाइल नंबर 10 अंक का ही क्यों होता है? ये 11, 12 या 13 अंक का क्यों नहीं होता, क्या इस बारे में आपने कभी सोचा है?

भारत में 99% लोग इसका कारण नहीं जानते. लेकिन आज हम इसके बारे में आपको जरूरत जानकारी देंगे.

दरअसल, भारत में 10 अंकों का नंबर होने के पीछे बेहद खास वजह छिपी है. जिसको राष्ट्रीय नंबरिंग योजना यानी NNP कहते हैं.

मान लीजिए मोबाइल नंबर सिंगल यानी एक डिजिट में होता तो 0 से 9 तक केवल 10 अलग-अलग नंबर बन सकते थे.

वहीं अगर 2 डिजिट का होता तो 0 से 99 तक 100 नंबर ही बन सकते. इसका मतलब 100 लोग ही इस्तेमाल कर पाते.

जबकि 10 अंक का मोबाइल बनता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक 1000 करोड़ अलग-अलग मोबाइल नंबर बनाए जा सकते हैं.

देश में इस समय 135 करोड़ के लगभग आबादी है. इनमें आधी आबादी के पास मुश्किल से मोबाइल फोन होगा.

यानी 1 हजार करोड़ आबादी तक आसानी से मोबाइल नंबर दिया जा सकेगा. इस लिहाज से 10 अंक का मोबाइल नंबर बनाया गया.

मीडिया रिपोर्ट से मानें तो  2003 से पहले भारत में 9 अंक के मोबाइल नंबर हुआ करता थे. उस दौरान लैंडलाइन का जमाना होता था.