Feb 22, 2024, 11:48 AM IST

कौन थी एयरफोर्स का विमान अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला

Puneet Jain

भारतीय वायुसेना के विमान से अकेले उड़ान भरने वाली पहली महिला विमान चालक का नाम हरिता कौर है.

उनका जन्म 25 दिसंबर 1972 को पंजाब प्रांत के चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ था.

उनके पिता का नाम आर. एस. देओल है, जो भारतीय सेना में कर्नल थे.

हरिता ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पंजाब में ही पूरी की .

बचपन से उनकी दिलचस्पी भारतीय वायुसेना में रही है इसलिए उसमें शामिल होने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की.

साल 1992 में भारतीय वायुसेना में महिला विमान चालकों की 8 वैकेंसी निकली, जिसमें उन्होंने शामिल होने का निर्णय लिया.

उस दौरान करीब 20,000 महिलाओं ने लिखित परीक्षा दी और केवल 500 ही प्रवेश परीक्षा के लिए चुनी गईं.

इनमें से केवल सात महिलाएं भारतीय वायुसेना की हिस्सा बनी, जिसमें से एक नाम हरिता कौर देओल का भी था. 

इनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के ‘डुंडीगल एयर फ़ोर्स अकेडमी’ में हुई. 

ट्रेनिंग के बाद उन्हें बेंगलुरू के Yelahanka Air Force Station में  तैनात किया गया.

2 सितंबर, 1994 को केवल 22 साल की उम्र में कविता ने बिना को-पायलट के Avro HS-748 प्लेन को 10,000 फ़ीट की ऊंचाई तक अकेले उड़ाया था.

इसके बाद वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं.

24 दिसंबर 1996 को एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.