Apr 19, 2024, 07:07 PM IST

क्यों वायरल हो गई यूपी की ये पोलिंग अफसर?

Kuldeep Panwar

लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश की भी 8 सीटों पर मतदान आयोजित किया गया है.

उत्तर प्रदेश में मतदान कितना हुआ है? सोशल मीडिया पर इस सवाल से भी ज्यादा चर्चा एक बेहद खूबसूरत महिला पोलिंग एजेंट की हो रही है.

यह वीडियो सहारनपुर का है, जिसमें मौजूद हैं मतदान अधिकारी ईशा अरोड़ा, जो इससे पहले दिन जिला कंट्रोलरूम से ड्यूटी पर रवानगी के दौरान भी लाइमलाइट में रही थीं.

जिला कंट्रोलरूम से रवाना होते समय ईशा अरोड़ा इतनी चर्चा में थीं कि जिलाधिकारी सहारनपुर भी उनके साथ फोटो क्लिक कराते दिखे थे.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत ईशा अरोड़ा पोलिंग अफसर के तौर पर सहारनपुर की गंगोह विधानसभा के महंगी गांव में तैनात की गई थीं.

सोशल मीडिया की पॉपुलैरिटी को लेकर ईशा ने ANI से कहा, ड्यूटी चाहे कोई भी हो आपको पंक्चुअल होना चाहिए. यही मेरा मूलमंत्र है.

मतदान के दौरान ड्यूटी देने वाली खूबसूरत महिला अधिकारियों को पहले भी चर्चा मिलती रही हैं, जिनमें सबसे ज्यादा फेमस लखनऊ की रीना द्विवेदी रही हैं.