May 21, 2024, 11:16 PM IST

महाभारत में किसके पास थे सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाले हथियार

Rahish Khan

महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक कुरुक्षेत्र की भूमि पर लड़ा गया था. इसमें ऐसे कई योद्धाओं ने हिस्सा लिया, जिनको हराना असंभव था.

इस युद्ध में एक से बढ़कर एक खतरनाक हथियार का इस्तेमाल किया गया था, जो मौजूदा समय में परमाणु बम से भी ज्यादा Dangerous थे.

इन हथियारों में आग्रेयास्त्र, गरुड़ास्त्र, पाशुपतास्त्र, नारायणास्त्र, वायव्यास्त्र थे. इनमें सबसे शक्तिशाली 'ब्रह्मास्त्र' था, जिसके वार से बचना नामुमकिन था.

भगवान ब्रह्मा के बनाए ब्रह्मास्त्र हथियार के एक वार से पूरी दुनिया खत्म हो सकती थी. इसके उपयोग के लिए बहुत ज्ञान और ध्यान की जरूरत थी.

महाभारत के युद्ध में गुरु द्रोण के पुत्र अश्‍वत्‍थामा ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करके जगत में हलचल मचा दी थी.

महाभारतकाल में द्रोणाचार्य, अश्वत्थामा, श्रीकृष्ण, युदिष्ठर, कर्ण और अर्जुन समेत कई युद्धाओं के पास यह खतरनाक हथियार था.

जो योद्धा इसे छोड़ता था वो इसे वापस लेने की भी क्षमता रखता था, लेकिन अश्वत्थामा को वापस लेने का तरीका नहीं आता था.

अर्जुन के पास देवराज इन्द्र का ‘वज्र अस्त्र’ भी था. देवताओं के राजा इंद्र ने अर्जुन की तपस्या से प्रसन्न होकर कई अस्त्र दिए थे. 

इतना ही नहीं अर्जुन के पास पशुपतास्त्र अस्त्र भी था. ये ऐसा अमोघ अस्त्र था जिसके इस्तेमाल से आंख, दिल और शब्दों को नियंत्रित किया जा सकता था.