May 28, 2024, 02:02 PM IST

कौन से मुग़ल बादशाह थे शराब के शौकीन

Kavita Mishra

मुगलों को शराब से खास लगाव रहा है. कई ऐसे मुगल बादशाह थे, जो शराब के शौकीन थे.

भारत में मुगल सल्तनत की नींव रखने वाला बाबर भी खूब शराब पीता था. 

केवल बाबर ही नहीं बल्कि बाबर से लेकर शाहजहां तक सभी मुगल शासक खूब नशा करते थे. 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही मुगल बादशाहों के बारे में बताएंगे, जो खूब नशा करते थे.

 मुगल बादशाह बाबर शराब और अफीम का आदी था. वह अपने साथ काबुल से ही शराब और अफीम लाया था. 

मुगल बादशाह अकबर को शराब या अफीम पसंद नहीं थी, लेकिन वह हुक्का पीता था.

जहांगीर हर वक्त शराब और अफीम के नशे में डूबा रहता था. 

प्राइवेट लाइफ ऑफ द मुगल्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शाहजहां को अफीम की लत थी.

 मुगल बादशाहों में औरंगजेब एक ऐसा शासक था, जिसे शराब और अफीम से नफरत थी.