Oct 14, 2024, 06:01 PM IST
क्या एक ही मिस्त्री ने बनाया था दिल्ली और आगरा का लाल किला?
Rahish Khan
दिल्ली का लाल किला भारत की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है.
इस किले का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1648 में करवाया था.
दिल्ली का लाल किला यूनिस्को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में भी शामिल है.
दिल्ली से जैसा ही एक लाल किला आगरा में भी मौजूद है. जिसे अकबर ने बनवाया था.
लेकिन सवाल ये है कि क्या दोनों लाल किलों का निर्माण करने वाला मिस्त्री एक ही था?
दिल्ली का लाल किला करीब 125 एकड़ में फैला है. इसमें 6 दरवाजे बनाए गए.
जबकि आगरा का लाल किला 254.67 एकड़ में फैला हुआ है. इससे ताजमहल नजर आता है.
दिल्ली के लाल किले को बनाने का श्रेय वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी को जाता है.
लेकिन आगरा के ताजमहल को निर्माण अन्य मिस्त्री ने मुगल बादशाह अकबर के दौर में किया था.
Next:
पहले प्रयास में IPS बनीं नवजोत सिमी, पढ़ें सफलता की कहानी
Click To More..