Apr 4, 2024, 12:53 AM IST

जानें कहां है द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया

Puneet Jain

द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के बारे में तो सबने सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया के बारे में सुना है? 

राजस्थान के एक किले की दीवार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है. जो दुनिया भर में ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया नाम से काफी प्रसिद्ध है. 

जी हां हम राजस्थान में स्थित कुंभलगढ़ के किले की बात कर रहे हैं. यह किला अपनी विशाल दीवार के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.

इस किले की दीवार करीब 36 किमी लंबी और 15 फीट चौड़ी है जिसके कारण ये किला काफी विशाल माना जाता है. 

इस किले को 15वीं शताब्दी में राणा कुंभा द्वारा बनवाया गया था, जिनके नाम पर इस किले का नाम रखा गया है. 

जानकारी के लिए बता दें कि कुंभलगढ़ की इस दीवार को दुनिया भर में द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया नाम से जाना जाता है. 

अपनी इस विशाल दीवार को लेकर यह किला पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. 

जानकारी के मुताबिक उदयपुर से ये किला करीब 84 किमी दूर है. 

आप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आप इस किले में आकर घूम सकते हैं.