Dec 9, 2024, 07:21 PM IST

भारत में कब हुई थी पहली जनगणना

Anamika Mishra

जनगणना के माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि हमारे देश की आबादी कितनी है. 

लेकिन आपने कभी सोचा है कि सबसे पहले देश में जनगणना कब हुई थी. 

भारत में सबसे पहले जनगणना 1872 में हुई थी. 

ये जनगणना ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड मेयो के शासनकाल के दौरान हुई थी.

इसके बाद नियमित जनगणना 1881 से शुरू हुई थी जो पूरे देश में एक साथ की गई थी. 

साल 1881 में लॉर्ड रिपन के शासनकाल के दौरान यह जनगणना हुई थी. 

यह जनगणना 10 साल में एक बार होती है और इसे दाशकीय जनगणना कहते हैं. 

स्वतंत्रता के बाद 1951 में पहली बार जमगणना आयोजित हुई थी.

ये जनगणना भारतीय जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत हुई थी.