Sep 12, 2024, 11:38 PM IST
कितना था शिवाजी महाराज की तलवार का वजन
Sumit Tiwari
छत्रपति शिवाजी महाराज की गितनी महान हिंदू सम्राटों में होती हैं.
आज भी शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा इतिहास के पन्नों में दर्ज है.
केवल महाराष्ट्र में ही नहीं शिवाजी महाराज की वीरता के चर्चे पूरे देश में हैं.
अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि शिवाजी महाराज की तलवार का वजन कितना था.
आज हम आपको इसी सवाल का उत्तर देने वाले हैं
कहा जाता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज तीन तलवार लेकर चलते थे.
उनकी एक तलवार का नाम तुलजा, दूसरी का नाम भवानी और तीसरी का नाम जगदम्बा था.
शिवाजी महाराज की दोनों तलवारें तुलजा और भवानी महाराष्ट्र के म्यूजियम आज भी सुरक्षित हैं.
खबरों की माने तो शिवाजी की तलवार का वजन 20 किलों था लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
Next:
भीम में क्यों थी दस हजार हाथियों जैसी ताकत
Click To More..