Sep 16, 2023, 09:48 PM IST

रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं

Kuldeep Panwar

आप अक्सर Train में सफर करते रहते हैं. ट्रेन पकड़ने के लिए आपको Railway Station जाना पड़ता है. ट्रेन हो या रेलवे स्टेशन, ये दोनों ही अंग्रेजी भाषा के शब्द हैं.

ट्रेन स्टॉप को हम हिंदी भाषा में भी रेलवे स्टेशन ही लिखते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ट्रेन या रेलवे स्टेशन के सच में हिंदी नाम क्या हैं? चलिए हम आपको रेलवे स्टेशन और ट्रेन के हिंदी नाम बताते हैं.

पहले हम जान लेते हैं कि ट्रेन को हिंदी भाषा में क्या कहते हैं. वैसे आप कहेंगे कि ट्रेन को तो हिंदी भाषा में 'रेलगाड़ी' कहते हैं, लेकिन हम बता दें कि यह भी पूरी तरह शुद्ध शब्द नहीं है.

ट्रेन को हिंदी भाषा में 'लौह पथ गामिनी' कहते हैं, जिसका अर्थ होता है लोहे के रास्ते (पटरियों) पर चलने वाली गाड़ी. अब बताइए रेलवे स्टेशन का हिंदी नाम क्या हो सकता है.

रेलवे स्टेशन यानी वो जगह जहां रेलगाड़ी आकर ठहरती है. यदि ऐसा देखा जाए तो रेलवे स्टेशन के हिंदी में कई नाम हो सकते हैं, जिनमें पहला है 'लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल' यानी रेलगाड़ी के विश्राम की जगह.

ट्रेन के रेलवे स्टेशन के लिए जो दूसरा शब्द हो सकता है, वो 'लौह पथ गामिनी विराम बिंदु' यानी वो जगह, जहां आकर रेलगाड़ी थोड़ा विराम लेती है. ठीक वैसे ही, जिस तरह किसी वाक्य के बाद विराम बिंदु लगाया जाता है.

हालांकि यदि ट्रेन का हिंदी शब्द हम 'रेलगाड़ी' मानें तो भी रेलवे स्टेशन का एक और नया नाम हो सकता है. रेलवे स्टेशन को हिंदी में 'रेलगाड़ी पड़ाव स्थल' भी कहा जा सकता है.

यह तो तय है कि हिंदी में रेलवे स्टेशन के इतने लंबे और क्लिष्ट नाम देखकर आपको ट्रेन और रेलवे स्टेशन बोलना ही ज्यादा सुविधाजनक लग रहा होगा. इसलिए ये दोनों नाम ही ज्यादा पॉपुलर हैं, हर कोई इन्हीं नामों का प्रयोग करता है.