Aug 8, 2024, 11:56 PM IST
क्या था ताजमहल बनाने वाले मिस्त्री का नाम?
Sumit Tiwari
जब प्रेम और समर्पण की बात आती है तो ताजमहल की चर्चा पहले होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताजमहल बनाने वाले मिस्त्री का नाम क्या था.
ताजमहल का नाम दुनिया के सात अजूबों की लिस्ट में शामिल है.
शाहजहां ने ताजमहल का बनाने की जम्मेदारी उस्ताद अहमद लाहौरी को दी थी.
उस्ताद अहमद लाहौरी का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था.
शाहजहां के दरबार का हिस्सा बनने के लिए उस्ताद अहमद लाहौरी दिल्ली आए थे.
शाहजहां के दरबार में शामिल होने के बाद वह दरबार के मुख्य वास्तुकार बन गए.
शाहजहां को अहमद शाह लाहौरी का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने उन्हें नादिर-उल-असर की उपाधि से सम्मानित किया.
बताया जाता है कि उनके तीन बेटे थे. अताउल्लाह, लुत्फुत्लाह और नूरूल्लाह
Next:
कौन हैं वो डॉक्टर जिन्होंने विनेश का वजन घटाने के लिए दिन रात एक कर दिया
Click To More..