Sep 15, 2024, 11:49 PM IST
फांसी के पहले कैदी के कान में क्या बोलता है जल्लाद
Sumit Tiwari
भारत में कई गंभीर अपराधों के लिए कोर्ट फांसी की सजा सुनाती हैं.
अभी तक भारत कई ऐसे अपराधियों को फांसी पर लटकाया जा चुका है, जिन्होंने गंभीर अपराध किए थे.
भारत में आरोपियों को फांसी पर लटकाने के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होता है.
फांसी के नियम अनुसार अपराधी को सुबह ही फांसी दी जाती है.
फांसी के समय आरोपी के मुंह पर कपड़ा डालते हुए जल्लाद उसके कान में कुछ कहता है.
डेथ वारंट जारी होने के 14 दिन बाद ही आरोपी को फांसी की सजा दी जाती है.
फांसी देते समय जल्लाद आरोपी के कान में कहता है कि हिंदुओं को राम-राम और मुसलमानों को सलाम
"मै अपने फर्ज के आगे मजबूर हूं. मै आपके सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की कामना करता हूं."
बता दें कि जल्लाद को प्रत्येक फांसी के लिए 15000 रुपये की सैलरी दी जाती है.
Next:
IND vs BAN: इंटरनेशनल में बांग्लादेश ने भारत को कितने बार हराया?
Click To More..