May 19, 2025, 07:54 PM IST
रिटायरमेंट के बाद चीफ जस्टिस को मिलती हैं ये खास सुविधाएं!
Raja Ram
CJI के पद से हटने के बाद भी उनका जीवन सम्मान और सुविधाओं से भरपूर होता है.
चाहे सुरक्षा हो या स्वास्थ्य सेवा, रिटायर CJI को आजीवन कई सुविधाएं मिलती हैं. कुछ तो VIP से भी बेहतर!
CJI को रिटायरमेंट के बाद सरकारी आवास, Private Secretary, Driver और अन्य Staff की सुविधा भी दी जाती है.
रिटायर CJI को हर साल करीब ₹16.80 लाख की पेंशन मिलती है.
एक साल तक 24 घंटे सुरक्षा और CGHS के तहत आजीवन मुफ्त Health Coverage रिटायर CJI और परिवार को मिलती है.
रिटायर CJI अदालत में पेश नहीं हो सकते, लेकिन वे Legal Advisory, Committees या Universities में भूमिका निभा सकते हैं.
मृत्यु पर जीवनसाथी को Family Pension मिलती है.
Next:
भारतीय सेना के 5 ऐसे ऑपरेशन, जिनसे पूरी दुनिया में बजा डंका
Click To More..