May 29, 2024, 07:48 PM IST

मुगल हरम में महिलाओं के लिए क्यों बनाई जाती थी सुरंग

Rahish Khan

मुगल काल के दौरान हरम महिलाओं के रहने का अलग स्थान होता था.

इसमें सिर्फ बादशाह के आने-जाने की अनुमति होती थी. बाहरी पुरुष के प्रवेश पर पाबंदी थी.

अबु फजल की किताब 'अकबरनामा' के अनुसार हरम बनाने की शुरुआत बाबर ने की थी, लेकिन मुक्क्मल रूप बादशाह अकबर ने दिया था.

हरम में बेगमों के अलावा उन महिलाओं को भी रखा जाता था जो राजनीतिक समझौते के तहत लाई जाती थीं.

इन औरतों की सुरक्षा का जिम्मा किन्नरों का होता है. वो नजर रखती थीं कि कोई बाहरी मर्द हरम में एंट्री न करे.

इतिहासकारों की माने तो हरम में एक फांसी घर बनाया जाता था. इस फांसी घर से एक सुरंग बाहर की तरफ जाती थी.

अगर कोई महिला चोरी छिपे किसी मर्द से संबंध बना लेती तो उसे फांसी पर लटका दिया जाता था.

इसके बाद उसके शव को सुरंग के जरिए ले जाकर जंगल में दफना दिया जाता था. हालांकि इसका कोई प्रमाण नहीं है.