Feb 24, 2024, 12:19 AM IST

भारत की वे नदियां जो बुझाती हैं पाकिस्तानियों की 'प्यास'

Puneet Jain

भारत में 200 से ज्यादा नदियां बहती हैं. इनमें से कुछ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी जाती हैं.

सिंधु नदी: इस नदी का उद्गम तिब्बत के पास से होता है. वहां से यह कश्मीर होते हुए पाकिस्तान पहुंचती है.

झेलम नदी: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से होते हुए झेलम नदी चिनाब नदी में जाकर मिलती है, जो फिर पाकिस्तान चली जाती है.

चिनाब नदी: चिनाब नदी जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से होते हुए पाकिस्तान के मैदानी इलाकों में बहती है.

रावी नदी : हिमाचल प्रदेश से जम्मू कश्मीर और पंजाब होते हुए यह नदी पाकिस्तान के झांग जिले में चिनाब नदी में जाकर मिल जाती है.

सतलुज नदी: तिब्बत से निकलने वाली सतलुज नदी भारत के कुछ राज्यों से होते हुए पाकिस्तान में भी बहती है.

भारत की ये नदियां पाकिस्तान के बड़े क्षेत्र में सिंचाई करती हैं और पाकिस्तानी लोगों की प्यास इन्हीं नदियों से बुझती है.

सिंधु नदी पाकिस्तान की लाइफलाइन कहलाती है. इसका पानी रुकने पर  पाकिस्तान में पानी की कमी हो जाएगी.