Jyoti Malhotra की वो 4 तस्वीरें, जिनसे पैदा हुआ जासूसी का शक
Rahish Khan
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों और ISI एजेंटों को भारत की खुफिया जानकारी पहुंचाती थी.
अब सवाल यह उठ रहा है कि Jyoti Malhotra पर भारतीय जांच एजेंसियों को जासूसी करने का शक कैसे हुआ?
दरअसल, यह पोल ज्योति की 4 तस्वीरों ने खोली. जिनसे पता चलता है कि वह पाकिस्तान के कितने करीब थी.
ज्योति पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ के साथ नजर आई थीं.
मरियम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री हैं. पाक की इतनी बड़ी शख्सियत के साथ ज्योति का होना संदेह पैदा करता है.
ज्योति एक तस्वीर में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ नजर आईं. जिसने उसे ISI एजेंट्स मिलाया.
Jyoti Malhotra इसी साल जनवरी में पहलगाम गई थी. ट्रिप के दौरान उसने कई सारे वीडियो बनाए.इससे शक हो रहा है कि कहीं ज्योति मिशन के तहत पहलगाम तो नहीं गई थी.
किसी भारतीय को पाकिस्तान का वीजा मिलना आसान नहीं होता, लेकिन ज्योति 3 बार पाकिस्तान गई. इससे भारतीय एजेंसियों को शक और ज्यादा पुख्ता हुआ.