Sep 14, 2024, 10:17 PM IST
ऊंचे पहाड़ों को बीच छुपा है मुर्दो का शहर
Sumit Tiwari
आज हम आपको ऐसी जगह के बारें में बताने जा रहे हैं. जो मुर्दों के शहर के नाम से फेमस है.
यहां तक की इस जगह के बारे में कहा जाता है कि ये इस जगह जाने वाला कभी लौटकर वापस नहीं आया.
हम रूस के उत्तरी ओसेटिया में स्थित दर्गाव्स नामक स्थान की बात कर रहे हैं.
ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच छुपी ये जगह अपने आप में रहस्यमयी है.
इस जगह पर लोगों का आना-जाना नहीं होता इसे सिटी ऑफ डेड कहा जाता है.
असल में दर्गाव्स में सफेद पत्थरों से बनी चार-चार मंजिलों से ऊंची अनगिनत तहखानानुमां इमारतें हैं.
चौकाने वाली बात तो ये है कि इन इमारतों के हर मंजिल में शव ही शव दफन हैं.
एक बात और इन इमारतों के प्रत्येक मंजिल पर एक ही परिवार के शव दफन किए गए हैं.
बताया जाता है कि इन इमारतों का निर्माण 14वीं शताब्दी में करवाया गया था.
Next:
Test क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले 5 गेंदबाज
Click To More..