Sep 13, 2024, 09:21 PM IST
ताजमहल बनाने के लिए यहां से बुलाए गए थे हिंदू मजदूर
Sumit Tiwari
ताजमहल अपने सुंदरता और भव्यता के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
इसके बनाने में उपयोग हुए संगमरमर के पत्थरों को मकराना से मंगवाया गया था.
इस इमारत को आकार देने में करीब 22 साल का समय लगा था और 20 हजार मजदूर लगाए गए थे.
शाहजहां की जीवनी 'शाहजहां द राइज' एंड 'फॉल ऑफ द मुगल एमपरर' में जिक्र मिलता है कि
इसे बनाने वाले अधिकतम हिंदू मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज से आए हुए थे.
इसकी दीवारों पर जो फूलों की नक्काशी है उसे पोखरा के मजदूरों ने बनाया था.
ताजमहल बनाने के लिए भारत के इलावा ईरान से भी मजदूर आए थे.
शाहजहां ने इसकी दीवारों में एशिया के अलग-अलग देशों से 40 तरह के रत्न जड़वाएं थे.
Next:
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले 5 दिग्गज
Click To More..