May 7, 2024, 08:29 PM IST

दिल्ली का वो बादशाह, जिसके मकबरे की छत नहीं बना सका कोई 

Anamika Mishra

दिल्ली में जगह-जगह पर कई खूबसूरत मकबरे बने हुए हैं. 

दिल्ली में गुलाम वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद इल्तुतमिश  का मकबरा बिना छत का है.

माना जाता है इस मकबरे के ऊपर छत बनाई गई थी लेकिन वह ज्यादा दिन तक नहीं टिकी.

कुछ सालों बाद इस मकबरे के ऊपर फिर से छत बनाई गई लेकिन वह दोबारा गिर गई.

इल्तुतमिश को दिल्ली को खूबसूरत बनाने के लिए भी जाना जाता है.

इल्तुतमिश का मकबरा कुतुब मीनार परिसर में बना हुआ है.

सन 1235 में सुल्तान एक युद्ध के दौरान बहुत बीमार पड़ गए थे.

इसके बाद इल्तुतमिश ने मृत्यु से पहले अपनी बेटी रजिया को दिल्ली का शासक घोषित किया था.

इस बात पर काफी विरोध हुआ लेकिन इसके बाद रसिया दिल्ली की पहली महिला सुलतान बनी.

सन 1236 में स्वास्थ्य खराब होने की वजह से इल्तुतमिश की मृत्यु हो गई थी.