Feb 21, 2024, 07:40 PM IST

यूपी में इन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, देंखे लिस्ट

Rahish Khan

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों पर सहमति बन गई है.

कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 63 सीटें सपा और सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए होंगी.

सपा और कांग्रेस ने बुधवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी औपचारिक घोषणा की है.

कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सपा के साथ शीट शेयरिंग पर फाइनल फैसला हो गया है.

कांग्रेस जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव प्रयागराज और सहारनपुर है.

इसके अलावा   महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया की सीट भी कांग्रेस के खाते में गई है.

अविनाश पांडे ने बताया कि मध्य प्रदेश में सपा को एक सीट देने पर फैसला हुआ है.

मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा.