Apr 27, 2024, 12:41 AM IST

वो सांप जो निगल जाते हैं पूरा का पूरा इंसान

Rahish Khan

दुनिया में 3,000 से ज्यादा सांपों की प्रजातियां होती हैं. इनमें कुछ सांप जहरीले माने जाते हैं.

जिनके काटने से इंसान की मौके पर ही मौत हो जाती है. वहीं कुछ ऐसे हैं, जो काटते तो नहीं लेकिन होते खतरनाक हैं.

इन सांपों का आकार और ताकत इतनी होती है कि जिंदा इंसान को पूरे के पूरा निगल जाए. आइये जानते हैं ऐसे कुछ सांपों के बारे में.

यह सांप उप-सहारा अफ्रीका में पाया जाता है. इसका आकार 14 फीट तक होता है. यह पूरे के पूरे इंसान या जानवर को निगलने में सक्षम होता है.

African Rock Python​

बर्मीज अजगर (Burmese pythons) लगभग पांच मीटर तक लंबा हो सकता है. इसका मुंह इतना बड़ा होता है जो जावनर हो या इंसान पूरा निगल जाता है.

Burmese Python

ग्रीन एनाकोंडा (​Green Anaconda​) दुनिया की सबसे बड़ी सांप प्रजातियों में से एक है, जो दक्षिण अमेरिका में पाई जाती है. यह इंसानों पर सबसे ज्यादा हमले के लिए जाना जाता है.

​Green Anaconda​

इंडियन रॉक पायथन या पाइथन मोलुरस दक्षिण एशिया में पाए जाने वाला सबसे बड़ा कंस्ट्रिक्टर सांप हैं. यह 20.9 फीट तक लंबा हो सकता है.

​Indian Rock Python

इसे जालीदार पायथन भी कहा जाता है. इसकी संबाई 29 फीट तक हो सकती है. वजन की बात करें तो 250 किलो तक बढ़ सकता है.

Reticulated Python