Nov 20, 2023, 09:39 PM IST

Shraddha Murder Case: लिव इन पार्टनर के 36 टुकड़े करने वाला आफताब जेल में क्यों बिछा रहा बिसात?

DNA WEB DESK

आफताब पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर को ऐसी मौत दी थी कि दिल्ली ही नहीं पूरा देश सहम गया था. 

आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर 36 टुकड़े किए और फिर उसे फ्रिज में 6 महीने तक रखकर जंगल में रोज एक टुकड़ा फेंकता था.

इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसने डेटिंग साइट से एक और लड़की से दोस्ती की और श्रद्धा के टुकड़े घर में रखने के दौरान उसे कमरे पर बुलाया था. 

आफताब तिहाड़ के जेल में बंद और केस कोर्ट में चल रहा है. वहां जो कुछ वह कर रहा है उसे जान हैरान रह जाएंगे.

जेलकर्मियों का कहना है कि उसके चेहरे पर आज भी कोई शिकन या पछतावा नहीं है और वह ज्यादातर अपनी बैरक में ही रहता है. 

अपनी बैरक में वह दिन भर चेस खेलता है जिसमें वह किसी दूसरे खिलाड़ी को नहीं शामिल करता और खुद ही शह-मात का खेल खेलता है. 

इसके अलावा, उसके पास कुछ अंग्रेजी किताबें भी हैं जिन्हें वह पढ़ता है और कभी-कभार चुनावों में कौन सी पार्टी जीती इसकी जानकारी लेता है. 

पिछले साल जब श्रद्धा मर्डर केस में आफताब को अरेस्ट किया गया था तब भी पुलिसकर्मियों का कहना था कि वह आत्मविश्वास से भरा था और चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था.

श्रद्धा और आफताब पहले मुंबई में लिव इन में रहते थे लेकिन परिवार की नाराजगी की वजह से श्रद्धा दिल्ली चली आई थी.