Feb 27, 2024, 10:44 PM IST

रामलला की आंखों से नजर नहीं हट रही, जानें इन सांवरे नैनों में क्या है खास

Smita Mugdha

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 

रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के बीच मंदिर की भव्यता के साथ ही उनकी मंद मुस्कान और सम्मोहक आंखों की चर्चा हो रही हैं. 

सुंदर कपड़ों और लक-दक आभूषणों से सजे रामलला की सजीव आंखें मानो भक्तों पर जादू ही कर दे रही हैं. 

रामलला की इन सांवरी-सलोनी दिव्य आंखों की इतनी चर्चा हो रही है, तो आइए जानें कैसे बनी हैं ये सम्मोहित करने वाली सजीव आंखें. 

रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बताया कि कैसे रामलला की इतनी सुंदर आंखें बनाई हैं. 

योगीराज ने बताया कि इस चांदी के हथौड़ी को उस सोने की छेनी से रामलला की दिव्य आंखों को बनाया गया है. 

रामलला की प्रतिमा को बनाने के लिए मूर्तिकार अरुण योगीराज ने चांदी और सोने की छेनी और हथौड़ी का इस्तेमाल किया और उसकी तस्वीर भी शेयर की.

राम लला की बड़ी-बड़ी पनियाई सजीव आंखों को देखकर हर किसी को ऐसा ही लगता है कि मानो बस ये बोल ही उठेंगी.

रामलला की सुंदर सजीव आंखों ने भक्तों और दर्शनार्थियों का मन मोह लिया है.