Apr 4, 2024, 12:42 AM IST

एक साल में कितने करोड़ रुपये कमाते हैं राहुल गांधी

Kuldeep Panwar

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. राहुल इसी सीट से मौजूदा सांसद हैं.

राहुल गांधी ने अपनी धन-दौलत का ब्योरा भी हलफनामे में भारतीय निर्वाचन आयोग को सौंपा है, जिसमें उनकी सालाना कमाई भी बताई गई है.

देश की सबसे पुरानी पार्टी के भावी मुखिया राहुल भले ही कोई बिजनेस या नौकरी नहीं करते हैं, लेकिन उनकी सालाना आय करोड़ों रुपये में है.

राहुल गांधी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1.02 करोड़ रुपये कमाए थे, जो सांसद के वेतन, बैंक ब्याज, शेयर लाभांश, बांड और रॉयल्टी से मिले थे.

राहुल गांधी के अलग-अलग बैंक खातों में 26.25 लाख रुपये जमा हैं, लेकिन उनके पास नकदी के नाम पर महज 55,000 रुपये ही मौजूद हैं.

राहुल ने स्टॉक मार्केट में 4.3 करोड़ रुपये समेत इक्विटी, म्यूचुअल फंड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आदि में कुल 9.24 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

53 साल के राहुल गांधी के पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें कॉमर्शियल संपत्ति के अलावा घर व कृषि भूमि भी शामिल है.

राहुल गांधी के पास 15.2 लाख रुपये के गोल्ड बॉन्ड व 61.52 लाख रुपये के नेशनल सेविंग स्कीम, बीमा पॉलिसी, पोस्टल सेविंग्स सर्टिफिकेट हैं.

राहुल गांधी ने 4.2 लाख रुपये की ज्वैलरी भी खरीदी है. उनके निवेश और संपत्ति समेत कुल नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई है.

राहुल गांधी के ऊपर करीब 49.7 लाख रुपये की देनदारी भी है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह कर्ज किस तरह का है.