Mar 20, 2025, 11:59 PM IST

दुनिया का इकलौता सांप जो बिल में नहीं, घोंसले में रहता है

Rahish Khan

सांप का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है. इंसानों को इतना डर किसी और जीव से नहीं लगता जितना सांप से लगता है.

दुनिया में सांपों की लगभग 3,789 प्रजातियां पाई जाती हैं. जिनमें जहरीले सांप कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और ब्लैक माम्बा भी हैं.

किंग कोबरा का विष सबसे अधिक जानलेवा माना जाता है. हालांकि इसके इंसानों पर अटैक करने के मामले बहुत कम मिलते हैं.

इसके एक कारण यह भी है कि किंग कोबरा (King Cobra) इंसानों के रिहायसी इलाकों में नहीं बल्कि घने जंगलों में ज्यादा रहता है.

सबसे खास बात यह है कि किंग कोबरा दुनिया का इकलौता सांप है, जो बिल नहीं खोदता, बल्कि घोंसला बनाता है.

खासकर मादा किंग कोबरा घोंसला बनाती है. वह इस घोंसले में अंडे देती है और उसके पास तब तक रहती है जब तक अंडे से बच्चे न निकल आएं.

आमतौर पर किंग कोबरा की लंबाई 14 फीट होती है, जो मैक्सिमम 18 फीट तक जाती है. नर King Cobra का वजन 11 किलोग्राम और मादा का 7 किलोग्राम तक होता है.