May 15, 2024, 02:17 PM IST

हीरामंडी ही नहीं इन शहरों में भी तवायफों के दीदार के लिए आते थे कद्रदान

Smita Mugdha

लाहौर का हीरामंडी इलाका ही नहीं भारत के कुछ और शहर भी आजादी से पहले अपनी तवायफों की वजह से मशहूर थे. 

इन तवायफों की खूबसूरती और कला के चर्चे पूरे देश में थे और लोग दूर-दराज से इनके दीदार के लिए आते थे. 

लखनऊ की तहजीब और अदा पूरी दुनिया में मशहूर थी. शहर की नामचीन तवायफों में बेगम हजरत महल भी हैं.

कोलकाता भी एक वक्त में भारतीय संगीत और नृत्य कला का केंद्र था और यहां कई मशहूर तवायफें थीं. 

गौहर जान यहां की मशहूर तवायफ थीं जिन्हें भारत में संगीत के रिकॉर्ड की शुरुआत का श्रेय भी दिया जाता है. 

बनारस में आज भी मशहूर तवायफों के कोठे जर्जर हालत में हैं. एक दौर में यह शहर रसूलन बाई की आवाज के लिए भी जाना जाता था.

कोलकाता के चितपुर इलाके की सबसे खूबसूरत और अमीर तवायफों में चंद्रमुखी का भी नाम आता है.

पुर्तगाली शासन के प्रभाव वाले गोवा में तवायफों को नैकिन कहा जाता है. गोवा की नैकिन की चर्चा पूरी दुनिया में होती थी.