May 24, 2024, 11:32 PM IST

सिर्फ दशरथ नहीं, इन 3 वचनों की वजह से भी बदली राम-सीता की जिंदगी

Smita Mugdha

राम और सीता के वनवास के पीछे वजह दशरथ के कैकेयी को दिए वचन के लिए माना जाता है. 

रामायण की कथा में कई और किरदार भी हैं जिनके वचन ने त्रेता युग की कहानी को बदल दिया. 

आइए जानते हैं रामायण की कहानी में लिए गए ऐसे 3 और वचन के बारे में, जिसका मान रखा गया. 

राम और सीता का एक-दूसरे का दिया वचन भी था जिसकी वजह से प्रभु श्रीराम माता सीता को अपने साथ वनवास पर ले जाने के लिए राजी हुए थे. 

इसी तरह से कैकेयी को एक वचन प्रभु श्रीराम ने भी अपने विवाह के बाद दिया था कि वह अपने छोटे भाइयों से हमेशा पिता की तरह स्नेह करेंगे.

प्रभु श्रीराम और माता सीता ने आजीवन अपने कहे हुए वचनों को निभाया और यह आम लोगों के लिए बड़ा सबक है. 

प्रभु श्रीराम को जब मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, तो इसके पीछे एक वजह है कि उन्होंने अपने दिए वचन का मान रखा.

अपने वचन का हमेशा मान रखने वाले प्रभु श्रीराम अपने परिवार ही नहीं, बल्कि भक्तों से भी स्नेह करते थे.

अपने इन्हीं गुणों की वजह से प्रभु श्रीराम और माता सीता आज भी समाज के लिए आदर्श माने जाते हैं.