Sep 10, 2024, 06:54 PM IST
मुगलों के महल में क्यों होती थीं जालीदार खिड़कियां?
Smita Mugdha
मुगलों के शासनकाल में भारत में एक से बढ़कर एक इमारतों और महलों का निर्माण कार्य किया गया था.
ताजमहल, लाल किला जैसी राष्ट्रीय धरोहर की इमारतों के निर्माण का श्रेय मुगल बादशाहों को ही दिया जाता है.
मुगल बादशाहों के बनाए महलों में हमेशा जालीदार खिड़कियां जरूर देखी होंगी.
क्या आप जानते हैं कि भवन निर्माण के दौरान उन दिनों ये जालीदार खिड़कियां क्यों बनाई जाती थीं?
उस दौर में पर्दा प्रथा होती थी और शाही परिवार के महिलाओं को आम लोगों की नजर से दूर रखा जाता था.
इसलिए, जालीदार खिड़कियां बनाई जाती थीं, ताकि बाहरी लोग महल की स्त्रियों को न देख सकें.
शाही महल के अपने राज़ होते थे जिस पर पर्दा रखने के लिए महलों में रिहायशी हिस्से को बहुत खुला नहीं रखा जाता था.
इन जालीदार खिड़कियों की संरचना इस तरीके से की जाती थी कि धूप और हवा की कमी कभी न हो.
मुगलों के बनाए इन महलों में खूबसूरत गार्डन, आंगन से लेकर बाग-बगीचे और फूलों के उद्यान भी होते थे.
Next:
मुगल बादशाह अकबर इस राजपूत राजा का था सबसे बड़ा प्रशंसक
Click To More..